मथानिया में युवक की संदिग्ध हालात में मौत

jodhpur

जोधपुर, 19 नवम्बर (Crimes Of India) । शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित उम्मेद नगर में बुधवार की सुबह एक युवक का संदिज्ध हालात में शव मिला। आंख के पास में हल्की चोट दिखाई दी। परिजन ने Murder किए जाने की आशंका में मथानिया थाने में पड़ौसी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रात में युवक पड़ौसी के घर पर बर्थ डे पार्टी में गया था। रात भर से घर नहीं लौटा आज सुबह शव मिला। इधर आक्रोशित लोगों ने उम्मेद नगर- मथानिया में रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर Police अधिकारी वहां पहुंचे और बाद में रास्ता खुलवाया। शव को दोपहर में एमजीएच की मोर्चरी में लाकर रखा गया। जहां मेडिकल बोर्ड Post Mortem करवाया जाएगा। Post Mortem रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता लग पाएगा।

एसीपी मंडोर अनिल शर्मा ने बताया मथानिया स्थित उम्मेद नगर नट बस्ती का रहने वाला 22 वर्षीय कमलेश पुत्र प्रेमाराम नट का शव आज सुबह उसके घर के सामने रहने वाले पड़ौसी के यहां पर नजदीक में मिला। सुबह साढ़े सात बजे Police को सूचना मिली और उसकी Murder किए जाने की जानकारी दी गई। इस पर एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़, खुद एसीपी अनिल शर्मा, थानाधिकारी कैलाशी आदि वहां पहुंचे। बाद में एफएसएल टीम को भी वहां बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए।

रात को गया था बर्थ डे पार्टी में :

एसीपी अनिल शर्मा ने बताया कि मृतक कमलेश रात को अपने घर के सामने रहने वाले पड़ौसी के यहां पर बर्थ डे पार्टी में गया था। वह रात भर नहीं लौटा, मगर आज सुबह उसी पड़ौसी के घर के सामने ही उसका शव पड़ा मिला था।

आंख के पास मिला हल्की चोट का निशान :

शरीर पर जाहिरा कोई बड़ी चोट का निशान नहीं है। आंख के पास में हल्की खरोच नजर आई है। उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा तो Post Mortem रिपोर्ट से ही हो पाएगा। मृतक शादीसुदा था।

परिजन ने दी पड़ौसी के खिलाफ रिपोर्ट, रास्ता जाम :

इधर घटना से आक्र ोशित परिजन और रिश्तेदारों ने मिलकर मथानिया- उम्मेद नगर में सडक़ पर पत्थर और कंटिली झाडिय़ां डालकर रास्ता जाम कर दिया। बाद में मौके पर अतिरिक्त Police जाब्ता बुलाकर रास्ता खुलवाने के साथ मार्ग से पत्थर कंटिली झाडिय़ां हटाई गई। परिजन की तरफ से पड़ौसी के खिलाफ ही अब Murder का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई है।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next