बागपत का युवक कम्बोडिया में बंधक, पुलिस ने कराया बन्धन मुक्त

घर लौटने के बाद बीच मे विकास राणा परिजनों के साथ

बागपत, 22 नवंबर (Crimes Of India) । बागपत का एक युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। नाैकरी का झांसा देकर उसको कम्बोडिया में बंधक बना लिया गया। पत्नी की शिकायत पर बागपत Police ने कम्बोडिया से पीड़ित का प्रत्यावर्तन कराया है और लोगों से जागरूक रहने की अपील की है।

नौकरी का झांसा देकर बागपत के विकास को कुछ दिन पहले कंबोडिया में बंधक बना लिया गया। उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसके एटीएम कार्ड से Cyber Fraud को अंजाम दिया गया। पता चलने के बाद बागपत में उसकी पत्नी ने एसपी बागपत सूरज कुमार राय को सारी जानकारी दी और सहायता मांगी जिसके बाद मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया। एसपी सूरज कुमार राय द्वारा लखनऊ साइबर सेल में मामले को दर्ज कराया और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा गया।

एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि Cyber Crime सेल द्वारा शिकायत को दर्ज किया गया था। कम्बोडिया से साइबर बंधक(साइबर स्लेवरी) के शिकार बागपत के युवक विकास का गृह मंत्रालय के I4C सेंटर व भारतीय दूतावास, कंबोडिया से समन्वय स्थापित कर देश प्रत्यावर्तन करा लिया गया है।

बागपत Police के प्रयासों से विकास राणा कंबोडिया से अपने घर वापस आ गए हैं उनको पाकर परिजनों में खुशी का माहौल है । उनकी पत्नी डोली ने बागपत Police का धन्यवाद किया है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने अपील की है कि नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया थाईलैंड जैसे देशों में ले जाने वाले लोगों से सावधान रहें। अधिक पैसे के लालच में आप साइबर सैलरी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि अगर इस तरह का कोई और नागरिक शिकार हो चुका है तो इसकी जानकारी नजदीकी साइबर सेल को दे।

(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

Leave a Comment

Read Next