
बलिया, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बलिया जिले में मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर लोहटा भागीपुर के पास नहर मार्ग पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय Police के साथ एएसपी दिनेश कुमार शुक्ल तथा क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए। Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक चंदन उर्फ बाबू सिंह (34) मंगलवार रात करीब आठ बजे बाइक लेकर निकला था। आज सुबह चंदन का शव नहर मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के सामने पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंचे संतोष उर्फ सरल ने मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की है। चंदन की Murder धारदार हथियार से काटकर की गई है। मृतक चंदन सिंह के खिलाफ पहले से करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की Arrested ी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
—————
(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

