जींद : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक गंभीर

सिविल लाइन थाना।

जींद, 9 नवंबर (Crimes Of India) । बैरागी धर्मशाला में शनिवार रात उस समय हडकंप मच गया जब हर्ष Firing में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को शहर के निजी Hospital में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना Police मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल युवक के हालात खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। Police मामले की जांच में जुटी है।

बैरागी धर्मशाला में शनिवार रात को विवाह का आयोजन किया था और भिवानी से बारात आई हुई थी। बाराती डीजे पर नाच रहे थे और इसी दौरान किसी बाराती ने अपने पास मौजूद असलहा से हर्ष फायर कर दिया। जिसमें गोली पास ही बारातियों द्वारा उडाए जा रहे नोटों को चुग रहे राम कालोनी निवासी 18 वर्षीय वकील को जा लगी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजद लोगों द्वारा वकील को शहर के निजी Hospital में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी तथा सीआईए स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। घायल युवक के हालात खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। Police मामले की जांच कर रही है। रविवार को सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sog-arrested-a-criminal-carrying-a-reward-of-fifty-thousand-rupees/"class="relpost-block-single" >

एसओजी ने किया पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश Arrested

Police टीम पर Firing करने का आरोपित Arrested

ज्वेलरी की दुकान को लूटने वाले दो बदमाश चढ़े Police के हत्थे

Leave a Comment

Read Next