आज़मगढ़ में दिवाली की रात युवक की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी
घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी

आज़मगढ़, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।

Uttar Pradesh के आजमगढ़ में दीपावली की रात जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव में भंडारे के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच चली गोली से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार, कोढ़वा गांव में सोमवार रात करीब 10:30 बजे भंडारे का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान गांव के ही दो पक्षो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि किसी ने असलहे से गोली चला दी। गोली लगने से 18 वर्षीय विवेक यादव पुत्र भृगुनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। भंडारे में अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को परिजन आनन-फानन में शहर के एक निजी Hospital ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. अनिल कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही मृतक के भाई अभिषेक यादव ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामला दो पट्टीदारों के बीच विवाद से जुड़ा है। विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा गोली चलाई गई, जिससे युवक की मौत हो गई। आरोपियों की Arrested ी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही आरोपी Police की गिरफ्त में होंगे।

—————

(Crimes Of India) / राजीव चौहान

Leave a Comment

Read Next