
गाजियाबाद (Uttar Pradesh), 08 अक्टूबर (Crimes Of India News) । गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र में मयूर विहार सिकरोड़ा रेलवे फाटक के नजदीक स्कूटी सवार आसिफ उर्फ गुल्लू (34) की मंगलवार देररात तीन बदमाशों ने गोली मारकर Murder कर दी। डासना Hospital पहुंचे परिजनों ने युवक की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त पर Murder का शक जताकर Arrested ी की मांग को लेकर हंगामा किया।
एसीपी (मसूरी) लिपी नगायच ने बताया कि डासना के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहने वाला आसिफ निर्माणाधीन मकानों का लेंटर का जाल बांधने का काम करता था। मंगलवार रात वह स्कूटी से घर लौट रहा था। जब वह मसूरी थाना क्षेत्र के मयूर विहार स्थित सिकरोडा रेलवे फाटक के नजदीक पहुंचा तो तीन युवक आसिफ के पास पहुंचे और तमंचे से गोली चला दी। एक गोली आसिफ के सिर को छूती हुई निकल गई। जबकि दूसरी गोली आसिफ की कनपटी और मुंह के बीच जा धंसी। गोली लगते ही आसिफ स्कूटी से लड़खड़ाकर गिर गयी। जबकि तीनों आरोपित तमंचे लहराते हुए भाग गए।
सूचना पर पहुंची मसूरी थाना Police ने गंभीर रूप से घायल आसिफ को डासना स्थित सरकारी Hospital मे भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही आसिफ के परिजन और अन्य लोग Hospital में पहुंचे। जहां उन्होंने आसिफ की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त पर Murder की आशंका जताकर जल्द Arrested ी की मांग की। एसीपी ने बताया कि Murder रों को Arrested करने के लिए Police की तीन टीमें लगाई गई हैं।
एसीपी नगायच ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आसिफ की दो पत्नियां हैं। एक पत्नी ने आसिफ से निकाह किया था जो उसके साथ बड़ा बाजार डसना में रहती है। जबकि दूसरी पत्नी से आसिफ ने लव मैरिज की थी और उसे किराये के मकान में रफीकाबाद थाना वेव सिटी क्षेत्र में रखता था। दूसरी पत्नी से एक बेटा भी है। Police के अनुसार आसिफ मादक पदार्थों की तस्करी में मसूरी व कई अन्य थानों से जेल जा चुका है। एक वर्ष पूर्व ही मसूरी थाना Police ने ड्रग्स की तस्करी में आसिफ को जेल भेजा था। आसिफ के खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। सात माह पूर्व ही आसिफ जेल से छूटा था।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

