
प्रयागराज, 17 नवम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले के कैंट थाना क्षेत्र से किशोरी की Murder कांड खुलासा करते हुए सोमवार को सेना में नौकरी करने वाले युवक को थरवई थाना क्षेत्र में स्थित मनसैता नदी के पास कुसुगुर से Arrested किया। Murder में प्रयुक्त औजार बरामद किया। आरोपित युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत एवं Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज जिले के थरवई थाना कुसुंगुर गांव निवासी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक पुत्र रणधीर सिह है। वह सेना में नौकरी करता था।
उन्होंने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपित हर्षवर्धन उर्फ दीपक की शादी दूसरी लड़की से शादी तय हो गई। जिसके बाद शादी की जानकारी होते ही किशोरी आरोपित पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। शादी एवं जेल जाने के भय से किशोरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और किशोरी को मिलने के बहाने बुलाया जहाँ दोनो मे तीखी बहस हुई तथा दीपक ने चाकू से मृतका के शरीर पर कई वार किये जिससे मृतका की मृत्यु हो गयी। आरोपित ने घटनास्थल के पास स्थित एक मन्दिर से फावड़ा लाकर नाले के पास शव को मिट्टी में दबा दिया।
घटना के संबंध में कैण्ट Police , SOG नगर एवं गंगानगर की संयुक्त टीम द्वारा आईसीसीसी के सहयोग से थाना धारा 137(2) बढोत्तरी धारा 103(1),238 बी.एन.एस. से सम्बन्धित आरोपित हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक पुत्र रणधीर सिह निवासी कुसुंगुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर को पुराना पुल मनसईता नदी ग्राम कुसुंगुर के पास थाना क्षेत्र थरवई से Arrested किया। Police टीम ने आरोपित के कब्जे से एक चाकू व घटना मे प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

