बांदा, 28 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में बडे भाई की ससुराल गए युवक का शव खेत में लगे बबूल के पेड़ पर साड़ी के सहारे फंदे पर लटकता पाया गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने Murder का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने शव को पंचनामा के बाद Post Mortem के लिए भेज दिया।
जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव के मजरा फकीरा डेरा निवासी 28 वर्षीय रामबली पुत्र छंगा निषाद बुधवार की सुबह अपने बड़े भाई रामसहाय की ससुराल मर्का थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव गया था।
शुक्रवार को उसका शव कबीरपुर निवासी फूलचंद के खेत में लगे बबूल के पेड़ पर साड़ी के सहारे फंदे पर लटकता मिला तो परिजनों को जानकारी दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता ने बताया कि रामबली राहचूर कर्नाटक में मजदूरों की ठेकेदारी करता था। उसने दो वर्ष पहले चचिया ससुर को डेढ़ लाख रूपया दिया था। उसने कई बार रूपया मांगा लेकिन चचिया ससुर ने रूपया नहीं दिया। आरोप लगाया कि बुधवार को वह रूपया लेने गया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। अकेला पाकर ससुराली जनों ने उसे मारपीट कर मार डाला आत्मMurder का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया। पिता के मुताबिक उसके दो पैर के घुटनो, सिंर दाहिने गाल समेत कई जगह चोटे के निशान थे। चोटों को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे पीट कर मारा गया।
थाना प्रभारी जसपुरा अनिल कुमार ने बताया कि डॉक्टरो के पैनल ने शव का Post Mortem किया है। परिजनों द्वारा लगाये गए आरोपों की जांच की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

