दुष्कर्म के आरोप में युट्यूबर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 8 नवंबर (Crimes Of India) । एक युट्यूबर पर ‘रील’ बनाने के बहाने युवती के साथ Rape करने का आरोप शनिवार को सामने आया है। Police ने सिलीगुड़ी के उक्त नामचीन यूट्यूबर को Arrested कर लिया है। Arrested युट्यूबर का नाम पूर्वा लामा है। घटना सितंबर महीने की बताई जा रही है। जबकि शिकायत अक्टूबर में दर्ज की गई थी।सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की पहचान कुछ महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पूर्वा लामा से हुई थी। इसी कड़ी में दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। आरोप है कि यूटूबर ने युवती को ज्यादा व्यूज पाने के लिए साथ में काम करने का प्रस्ताव दिया। युवती पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहती है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों में सिलीगुड़ी अपने घर लौटी थी। तभी युट्यूबरपूर्वा लामा ने उसे शहर के शहीद नगर स्थित अपने कैफ़े में बुलाय। आरोप है कि रील शूट के नाम पर युट्यूबर ने ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके साथ Rape किया। बाद में पीड़िता के परिवार की ओर से भक्तिनगर थाने में युट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद Police ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपित युट्यूबर पूर्वा लामा को Arrested कर लिया। भक्तिनगर थाने की Police पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Leave a Comment

Read Next