
कानपुर, 21 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जनपद कानपुर की कमिश्नरेट Police ने Murder के मामले में पिछले 40 साल से फरार चल रहे आरोपित को गोण्डा जिले से Arrested किया है। आराेपित ने स्थानीय न्यायलय से सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट में अपील की थी।काेर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था। इसके बाद वह शहर छोड़ कर फरार हो गया था। कई बार बुलाने के बाद भी जब वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया था। आखिरकार Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिसके उसे Arrested कर लिया
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बंगाली मोहाल में रहने वाले प्रेम कुमार उर्फ पप्पू ने 22 दिसंबर 1982 को फीलखाना क्षेत्र अंतर्गत आपसी रंजीश के चलते बम मारकर एक युवक की Murder कर दी थी। इस घटना में वह खुद भी घायल हो गया था। मामले में कोर्ट ने प्रेम कुमार समेत चार दोषियों को 20 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद प्रेम कुमार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील करी थी। जिसके पश्चात चारों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जमानत मिलते ही प्रेम कुमार फरार हो गया और जनपद छोड़कर गोण्डा में अपना नाम और पहचान बदलकर अपने पैतृक गांव में रहने लगा। बार-बार कोर्ट द्वारा भेजे जा रहे नोटिस के बावजूद भी वह हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया। इतना समय बीच जाने के बाद Police ने भी इस मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया था, लेकिन कोर्ट लगातार उसे संबंध भेजता रहा।
मामला Police उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया और आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटाई तो Police को उसके पैतृक गांव गोण्डा के बारे में जानकारी हुई। बिना टाइम गवाए Police की एक टीम गोण्डा के लिए रवाना हुई लेकिन वहां पर भी Police को निराशा हाथ लगी क्योंकि आरोपित प्रेम कुमार अपना नाम बदलकर वहां पर रह रहा था।
आखिरकार कई दिनों तक चली छानबीन के बाद Police की मेहनत रंग लाई और गोण्डा के गांव बिरतिहन पूर्व कोतवाली व तहसील करनैलगंज से उसे Arrested कर लिया। वर्तमान में आरोपित अपनी पैतृक भूमि पर किसानी करता था। उसकी Arrested ी के बाद ग्रामीणों को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि बीते 40 सालों से वह एक आम आदमी की तरह गांव में रह रहा था और किसी को भी उसे पर कोई शक नहीं हुआ।
Police उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली Police टीम के कार्य की सरहना करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
—————-
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

