बरेली जिले में एण्टी पावर थैफ्ट थाना प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमानत के एवज में मांगे थे रुपए

रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrested  किए गए आरोपी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव

बरेली, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल की टीम ने एण्टी पावर थैफ्ट थाना बरेली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव को ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrested कर लिया। कार्रवाई मंगलवार दोपहर करीब 12:25 बजे निरीक्षक कक्ष में की गई।

शिकायतकर्ता सुभाष शर्मा, निवासी आलमपुर जाफराबाद ने संगठन को बताया था कि उनके और उनके पिता से जुड़े दो मुकदमों (मु.अ.सं. 9648/2025 व 9649/2025) में जमानत कराने के एवज में निरीक्षक द्वारा ₹5,000 की मांग की जा रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और आरोपी को रिश्वत की रकम लेते ही पकड़ लिया।

जितेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को राशि प्राप्त करते रंगे हाथ Arrested किया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में Trial दर्ज कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/had-asked-for-a-bribe-of-40-thousand-rupees-to-get-the-file-passed-took-5-thousand-rupees-and-got-arrested-red-handed/"class="relpost-block-single" >

फाइल पास कराने के लिए मांगी थी 40 हजार की रिश्वत, 5 हजार लेते ही वीडीओ रंगेहाथ Arrested

सूदखोरों से परेशान सरकारी अधिकारी ने आत्मMurder की

छह राज्यों में दस करोड़ रुपए की Cyber Fraud करने वाले नौ ठग Arrested

Leave a Comment

Read Next