शादी समारोह के दौरान एक लाख का कैमरा चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Fir

शिमला, 12 नवंबर (Crimes Of India) । रोहडू उपमण्डल के तहत चिडग़ांव थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान फोटोग्राफी करने गए एक व्यक्ति का कैमरा लेंस चोरी हो गया। इसे लेकर Police ने Indian Judicial Code की धारा 305 और 331(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता पंकज सूद पुत्र सतीश कुमार सूद निवासी राजगढ़ जिला सिरमौर ने Police को दी शिकायत में बताया कि 24 अक्तूबर को वह भाटवाड़ी गांव में एक विवाह समारोह में फोटोग्राफी के लिए गया था। वहां पर उसके साथ एक अन्य फोटोग्राफर सुरजीत ठाकुर निवासी जिला पटियाला पंजाब (आयु 49 वर्ष) भी आया हुआ था।

शिकायत के अनुसार शादी के दौरान अनिल कुरला के घर में जहां दोनों फोटोग्राफर ठहरे हुए थे, वहां से पंकज सूद का 85 मिमी सोनी जी मास्टर कैमरा लेंस चोरी हो गया। इस लेंस की कीमत लगभग 1,07,220 रुपये बताई गई है। पंकज सूद ने आरोप लगाया कि उक्त लेंस सुरजीत ठाकुर ने चुरा लिया।

मामले की जांच थाना चिडग़ांव के अंतर्गत Police चौकी झंगला के मुख्य आरक्षी दीपक को सौंपी गई है। Police ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next