छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस ने 27 म्युल अकाउंट से सायबर फ्रॉड करने वाले आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार

सायबर फ्रॉड के मामले में Arrested  आरोपित

दुर्ग/रायपुर, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । छत्तीसगढ़ की दुर्ग Police ने सायबर फ्रॉड के मामले में आठ आरोपितों को Arrested किया है । इन सभी आरोपितों ने सुपेला के बंधन बैंक के ब्रांच में खाता खोलकर अपने अकाउंट को म्युल अकाउंट बनाकर किराए पर दे दिया था। सभी दुर्ग जिले के भिलाई के ख़ुर्शीपार, सुपेला, सेक्टर 4 और दुर्ग के निवासी है। सुपेला थाना और एसीसी यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बंधन बैंक के नेहरू नगर शाखा के 27 खातों के जारी एक करोड़ 20 लाख 579 के अवैध लेनदेन का खुलासा किया है। भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने आज जानकारी दी है कि यह Arrested ी बुधवार को की गई है।

जिला Police अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से म्युल अकाउंट होने का अलर्ट आया, जिसमें सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त की गई राशि को इन खातों में जमा कराया गया था। अलर्ट आने पर दुर्ग Police ने साइबर फ्रॉड से संबंधित सभी खातों को होल्ड पर रखवाकर खाता धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को Arrested किया है।

27 म्युल अकाउंट धारकों में सुपेला के रावणभाटा निवासी रनजीत महानंद, ख़ुर्शीपार निवासी प्रमिला जंघेल, सेक्टर 32 निवासी के आकाश राव, रिसाली सेक्टर निवासी विपिन कुमार सिरसाम, सेक्टर 5 निवासी मानवी बेरी, जुनवानी निवासी आशीष गुप्ता, पिंकी कुर्रे कोहका, सुपेला निवासी रमाकान्त बंसोड़ को Arrested किया गया है।

(Crimes Of India) / केशव केदारनाथ शर्मा

Leave a Comment

Read Next