
बरेली, 1 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जिले में विशारतगंज थाना Police ने रविवार देर रात मुठभेड़ में तीन अपराधियाें काे Arrested किया हैं। पैर में गाेली लगने से तीनाें बदमाश घायल हो गए। इनके पास से दो तमंचा मय दाे जिंदा कारतूस, पांच खोखे, एक डिस्कवर बाइक, प्लास्टिक का कट्टा और रस्सी सहित गौवध के उपकरण बरामद हुए हैं।
Police अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने साेमवार काे बताया कि 20 नवंबर को केला फैक्ट्री के सामने जंगल में दो गौवंशीय बछड़ों के वध की घटना सामने आई थी, जिसके बाद सर्विलांस, एसओजी और थाना Police को अनावरण में लगाया गया था। बीती रात सूचना मिली कि वही गिरोह दोबारा वारदात की फिराक में पराबहाउद्दीनपुर-विशारतगंज लिंक मार्ग स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने थाना प्रभारी सतीश कुमार के साथ फोर्स को दो टीमों में बांटकर घेराबंदी की। Police को आता देख बदमाशों ने अंधाधुंध Firing शुरू कर दी। Police की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हाे गए जिन्हें पकड़ लिया गया। इनकी पहचान एजाजनगर गौटिया निवासी शाकिर, फरीदापुर निवासी इमरान उर्फ पेप्सी , अनीस उर्फ अन्नी के रूप में हुई हैं।
एसपी साउथ ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा कि वे रात में आवारा पशुओं को पकड़कर उनका वध करते और मांस कट्टों में भरकर बेचते थे। वे पहले पहले भी अनेक गौकशी मामलों में जेल जा चुके हैं। Police रिकॉर्ड के अनुसार तीनों के खिलाफ बरेली के विभिन्न थानों में गौवध, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और Murder के प्रयास जैसे गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। Police ने बरामद हथियारों के आधार पर अभियुक्ताें पर गंभीर धाराओं में Trial पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ————-
(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

