
बलिया, 13 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बलिया जिले के नरही थाने की Police ने बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को Arrested किया है। Police की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है। जिसका इलाज जिला Hospital में चल रहा है।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए गुरुवार सुबह एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि रात करीब सवा ग्यारह बजे नरही Police रात्रि गश्त पर थी। तभी मुखबीर खास की सूचना पर गौ तस्करी से संबन्धित एक वांछित अभियुक्त को नसीरपुर मठ नरह किनारे पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे के पास देखा गया। Police ने उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन गौ तस्कर ने अपने को Police से घिरता देख जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। Police द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश 26 वर्षीय अजय पत्थरकट्टा पुत्र सुभाष सिल्पकार निवासी कोठवा जलालपुर थाना अहरौला आजमगढ़ के बाएं पैर में गोली लग गई। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश बुधवार को ट्रक नंबर यूपी 54 टी 2225 में 24 गौवंश को क्रूरता पूर्वक लादकर गौ तस्करी करने के पर Bihar लेकर जा रहा था। कुतुबपुर उजियार में ट्रक को Police रोक कर चेक रही थी कि चेकिंग के दौरान भीड़ के बीच में Police को चकमा देकर भाग गया था। घायल बदमाश अजय पत्थरकट्टा का इलाज सदर Hospital बलिया में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
—————
(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

