
जींद, 25 नवंबर (Crimes Of India) । सदर थाना नरवाना Police ने अस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 49 लाख 83 हजार रुपये ठगने पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज किया है। Police मामले की जांच कर रही है। गांव किठाना निवासी मोहम्मद ने Police को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दो बेटों को विदेश भेजना चाहता था। उसका संपर्क गांव सुदकैन खुर्द निवासी सतीश के माध्यम से दिसंबर 2035 में गांव उझाना निवासी रामकरण से हुआ।
रामकरण ने कहा कि उनकी दिल्ली निवासी अशोक तथा पांडेय से अच्छी जान पहचान है। जो विदेश भेज कर युवकों रोजगार दिलाता है। दोनों बेटों को वर्क वीजा पर आस्टे्रलिया भेजने के लिए 70 लाख रुपये राशि तय हो गया। आरोपितों को बेटों के दस्तावेज के साथ 40 लाख 83 रुपये की राशि आरोपितों के खातों में भेज दी गई। बातचीत के दौरान आरोपितों ने कहा था कि वे बच्चों को सीधे अस्ट्रेलिया भेजेंगे। बाद में आरोपितों ने 19 जुलाई 2024 को उसके बेटों को थाईलैंड भेज दिया। जिसके बाद उसके बेटों का अपहरण कर मलेशिया ले जाकर उन्हें टॉर्चर किया गया।
बच्चों की रिहाई के लिए दस लाख रुपये की फिरौती वसूली की गई। 27 जुलाई को उसके बेटे वापस देश लौट आए। बेटों के हालातों को देखते हुए उसने अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपितों ने कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा। जब उसने राशि के लिए दबाव बनाया तो आरोपितों ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। मंगलवार को जानकारी देते हुए सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर Police ने सतीश, रामकरण, अशोक तथा पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी, अपहरण करने समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

