कछवां में गरजी पुलिस की बंदूकें– दो इनामी बदमाशाें के पैर में लगी गाेली, तीसरा साथी गिरफ्तार

Police  मुठभेड़ में Arrested  दो इनामी लुटेरे।

– अवैध असलहे, Motorcycle व 35 हजार रुपये बरामद

मीरजापुर, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । कछवां थाना क्षेत्र में रविवार को Police और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के इनामी दो कुख्यात लुटेरों को मुठभेड़ में Arrested कर लिया। दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कछवां भेजा गया। इनके साथ एक अन्य साथी को भी दबोचा गया है। Police ने तीनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, दो Motorcycle और लूट के 35 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

थाना कछवां क्षेत्र के गोधना निवासी हूबलाल मौर्या ने 29 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी के साथ झोले में पैसे लेकर जा रहा था, तभी मझवां पानी टंकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने झोला छीनकर फरार हो गए। Police ने Trial दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर Police ने सोहन प्रसाद रवानी निवासी चौबेपुर, वाराणसी को Arrested किया। उसकी निशानदेही पर एसओजी और कछवां Police ने वाराणसी व चंदौली जनपद के दो अन्य इनामी बदमाश रामजन्म यादव और सुनील उर्फ रिंकू यादव को बरैनी स्थित जगतानंद आश्रम के पास घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश करते हुए Police पर Firing की, जिस पर Police ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की और दोनों के पैर में गोली लगी।

तीनों आरोपी लंबे समय से अंतरजनपदीय लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मऊ और मीरजापुर समेत कई जनपदों में डकैती, लूट, चोरी और गैंगेस्टर एक्ट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि इनामिया अपराधियों की Arrested ी Police टीम की बड़ी सफलता है। इसमें थाना कछवां प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की संयुक्त भूमिका रही। सभी के खिलाफ Trial दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next