प्रेम विवाह के आठ महीने बाद युवती की मौत, परिजनों ने एम्बुलेंस रोककर थाने में मचाया हंगामा

लड़की के शव के साथ परिजन और Police  कैंट थाना परिसर में तनावपूर्ण स्थिति को संभालते हुए।

बरेली, 17 नवम्बर (Crimes Of India) । प्रेम विवाह के आठ महीने बाद युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने कैंट क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। महाराष्ट्र के पुणे में इलाज के दौरान मौत होने के बाद शव बरेली लाने के दौरान लड़की के परिजनों ने एम्बुलेंस रोक कर जमकर हंगामा किया।

थाना सुभाषनगर के करगैना निवासी मीम बानो की पुत्री मेहराज का करीब आठ महीने पहले थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर निवासी नवी हसन से प्रेम विवाह हुआ था। विवाह के बाद दोनों महाराष्ट्र के पुणे और महाबलेश्वर में बारवर का काम करने चले गए। शुक्रवार को मेहराज की तबीयत अचानक बिगड़ गई और नवी हसन उसे Hospital ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Post Mortem महाराष्ट्र में कराया गया।

सोमवार सुबह शव बरेली लाते समय कटपुला पर लड़की पक्ष के लोग पहले से मौजूद थे। उन्होंने एम्बुलेंस रोककर नवी हसन पर Murder का आरोप लगाया और शव अपने साथ ले जाने की जिद की। देखते ही देखते तनावपूर्ण माहौल बन गया। Police ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

मृतका की मां मीम बानो ने सुभाषनगर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि नवी हसन ने मेहराज को बहला-फुसलाकर निकाह किया। विवाह के बाद नवी के पिता गुलाम रसूल ने 10 लाख रुपये और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि नवी अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था और मेहराज कुछ दिन पहले भी फोन पर पिटाई की जानकारी दे चुकी थी। मां का दावा है कि मेहराज तीन माह की गर्भवती थी और इसी दौरान उसकी Murder कर दी गई।

सुभाषनगर Police ने मृतका की मां की तहरीर पर नवी हसन और उसके पिता के खिलाफ दहेज Murder समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि Post Mortem रिपोर्ट और महाराष्ट्र Police द्वारा किए गए पंचनामा के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/in-varanasi-jaitpura-a-young-man-was-brutally-murdered-by-beheading-police-is-investigating/"class="relpost-block-single" >

वाराणसी : जैतपुरा में युवक की सिर कूच कर बेरहमी से Murder ,Police छानबीन में जुटी

शेयर मार्केट के नाम पर ठगने वाला गुजरात से Arrested

विदेशी पर्यटकों को बिना अनुमति होटल में ठहराने पर संचालक और मैनेजर के खिलाफ Trial दर्ज

Leave a Comment

Read Next