संभल में एएसआई टीम से अभद्रता करने वाला हाफिज गिरफ्तार

फोटो

संभल, 17 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में संभल जिले की कोतवाली Police ने सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम (एएसआई) से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक युवक को Arrested किया है। Police दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है।

Police अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग मेरठ मंडल के अभियंता विनोद कुमार रावत ने एक तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद के निरीक्षण के दौरान टीम के साथ कुछ अराजकत्तवों ने अभद्रता की थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोट गर्दी निवासी हाफिज को Arrested कर लिया है।

एसपी ने बताया कि जामा मस्जिद केंद्रीय संरक्षित इमारत है, जिसे एएसआई प्रोटेक्ट करता है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एएसआई द्वारा इसके रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। उन्होंने कहा कि हाफिज और काशिफ नाम के व्यक्तियों ने एएसआई टीम के साथ बदतमीजी की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। हाफिज को Arrested कर लिया गया, जबकि दूसरे आरोपी की Arrested ी के लिए दबिश जारी है।—————

(Crimes Of India) / Nitin Sagar

Leave a Comment

Read Next