
बांदा, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में मटौध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में पुरानी रंजिश में बुधवार को दीवाली मेला देखने गए Historysheeter को तीन लोगाें ने घेर कर गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची Police ने शव को पंचनामा के बाद Post Mortem के लिए भेज दिया।
मटौध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव निवासी 61 वर्षीय मुन्ना यादव पुत्र राजाराम यादव Historysheeter था। बुधवार की दोपहर वह गांव में दिवाली का मेला देखने गया था। वहां पर पहले से खड़े हिस्ट्रीशटर पिल्लू उर्फ मनीष मुन्ना से गाली गलौज करने लगा। इस बीच मनीष का छोटा भाई कंपट उर्फ मोहित और उसका पिता प्रदीप भी आ गया। फिर तीनाें ने मुन्ना काे दबोच लिया और उसके सीने में तमंचा सटा कर गोली मार दी। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मुन्ना लहूलुहान हो कर वहीं गिर पड़ा।
सूचना पर पहुंची Police और परिजनाें ने मुन्ना काे जिला Hospital में भर्ती कराया। जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र राजकुमार ने बताया कि उसका पिता Historysheeter था। इन दिनाें अपराध से सन्यास ले लिया था। दो साल पहले पिल्लू ने राजकुमार के छोटे भाई के साथ मारपीट की थी। इसका Trial चल रहा था। राजकुमार ने बताया कि इसी बात को लेकर Historysheeter पिल्लू उर्फ मनीष रंजिश मानता था। इतना ही नहींं वह गांव में दबंगई कायम करना चाहता था। चार दिन पहले पिल्लू ने दीपावली में गोली मार Murder करने की धमकी दी थी।
मटौध थाना प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि पिता पुत्र समेत तीन लाेगाें के खिलाफ तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। सहायक Police अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि कुछ लोगाें को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगाें की Arrested ी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

