आठ लाख नेपाली रूपये के साथ हुंडी कारोबारी गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में हुंडी कारोबारी

पूर्वी चंपारण,12 अक्टूबर(Crimes Of India News) । Bihar Assembly चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बरती जा रही विशेष चौकसी के दौरान हरपुर थाना Police को बड़ी सफलता मिली है।

Police ने रविवार को आठ लाख अठासी हजार नेपाली रुपये के साथ एक हुंडी कारोबारी को Arrested किया है।हरपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा होकर हुंडी कारोबारी नकदी लेकर जाने वाले है। सूचना के आलोक में विशेष जांच अभियान के दौरान भारत से नेपाल जा रहे एक युवक को जांच के लिए रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से आठ लाख नेपाली रुपये बरामद किये गये।

Arrested युवक की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के राकेश कुमार के पुत्र रजत कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में रजत ने हवाला व हुंडी कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।फिलहाल Police बरामद राशि कहां से लाई गई थी और इसे नेपाल में किसे और कहां देना था,इसकी जांच कर रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि,Arrested हुंडी कारोबारी को आवश्यक पूछताछ के बाद विदेशी मुद्रा अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जायेगा। Police की इस कारवाई के बाद सीमा क्षेत्र में सक्रिय अवैध हवाला और हुंडी कारोबारियो में दहशत व्याप्त है।

—————

(Crimes Of India) / आनंद कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-youths-who-spread-rumors-of-drone-by-flying-led-light-kites-arrested/"class="relpost-block-single" >

एलईडी लाइट लगी पतंग को उड़ाकर ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले तीन युवक Arrested

नाबालिग बालिका के अपहरण का आरोपित Arrested

मस्जिद के छात्रों ने किया मोलाना के परिवार का कत्ल

Leave a Comment

Read Next