जौनपुर: मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल मुख्य आरोपित

जौनपुर, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जौनपुर जिले में शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ। सरायख्वाजा थाना Police ने उसे Arrested करते हुए खुलासा किया कि वह मखन्चू Murder कांड का मुख्य आरोपित है। उसके पास से Murder में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ हैं।

अपर Police अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि Police अधीक्षक ने एक नवंबर की रात ग्राम कडैला में हुई मखन्चू Murder कांड के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया था। सरायख्वाजा थाना प्रभारी Police टीम के साथ कुकुड़ीपुर मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। Police टीम को देखकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। Police ने पीछा कर बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police की गोली से युवक घायल हो गया। उसकी पहचान शक्ति उर्फ शक्तिमान बनवासी के रूप में हुई ।

एएसपी ने बताया कि Police की यह Arrested ी बीते दिनों पकड़े गए आरोपित गोरख और उसके दोस्त गुरैनी निवासी शत्रुधन यादव की निशानदेही पर हुई है। पूछताछ में गोरख ने बताया था कि मखन्चू झाड़-फूंक करता था। उसका अपने रिश्तेदार शक्ति से जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। शक्ति का आरोप था कि मखन्चू ने उसकी मां पर भूत-प्रेत कर दिया था, जिसके चलते मृत्यु हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए शक्ति ने गोरख और उसके दोस्त शत्रुधन के साथ मिलकर एक नवंबर को मखन्चू की गोली मारकर Murder कर दी थी।

एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश शक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए Police अभिरक्षा में Hospital भेजा गया। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। ——————

(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Leave a Comment

Read Next