एक हजार मुकदमों में फर्जी जमानत लेने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

बांदा, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh शासन के अभियान ऑपरेशन शिकंजा के क्रम में तिंदवारी Police ने फर्जी जमानतदारों पर निर्णायक कार्रवाई करते हुए एक बड़े गिरोह के मुख्य सरगना को Arrested कर लिया है। Arrested आरोपित अब तक एक हजार से अधिक मुकदमों में फर्जी कागज़ात के आधार पर जमानत लेने की बात स्वीकार कर चुका है।

तिंदवारी थाना Police द्वारा पिछले दिनों दर्ज तीन मामलों में फर्जी आधार कार्ड, खसरा-खतौनी और फर्जी फोटो लगाकर विभिन्न गंभीर मामलों, विशेषकर NDPS ACT के आरोपियों की जमानत कराई जाने की शिकायतें मिली थीं।

Police ने तकनीकी साक्ष्यों, अभिलेखीय सत्यापन, अभिसूचना संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज की। इसी क्रम में Police टीम ने मुख्य अभियुक्त शिवस्वरुप उर्फ मास्टर, पुत्र शिवलाल, निवासी ग्राम भिंडौरा, थाना तिंदवारी, को इंद्रा नगर, कोतवाली नगर क्षेत्र से Arrested किया।

कड़ाई से पूछताछ में आरोपित ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह और उसके साथी पिछले कई वर्षों से फर्जी खसरा-खतौनी, आधार कार्ड और अन्य कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर जनपद बांदा ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी जमानत दिलाने का काम कर रहे थे। उसने स्वयं स्वीकार किया कि अब तक लगभग एक हजार से अधिक मामलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत ली जा चुकी है।

Police ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया है तथा उसके साथ जुड़े अन्य वांछित आरोपियों की Arrested ी के प्रयास जारी हैं। यह जानकारी तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने शनिवार को दी।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next