मीरजापुर : 69.512 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

बरामद गांजा और तस्कर के साथ Police ।

मीरजापुर, 15 नवंबर (Crimes Of India) । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली देहात Police ने शनिवार काे एक तस्कर काे Arrested किया। उसके पास से 69.512 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जाे उड़ीसा से लाकर अम्बेडकर नगर सप्लाई करने जा रहा था।

अपर Police अधीक्षक (नगर) रितेश सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दाैरान काेतवाली देहात Police ने एक कार (वीबी 08 ई 2508) को रोककर तलाशी ली। कार में छिपाकर रखा गया 69.512 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। कार सवार युवक ने अपना नाम अम्बेडकर नगर जयनापुर निवासी रजनीश द्विवेदी उर्फ लालू बताया। उसने स्वीकारा किया वह गांजा की तस्करी करता है। पकड़ा गया गांजा उड़ीसा से लाकर अम्बेडकरनगर में देने जा रहा था, तभी Police ने उसे पकड़ लिया। प्रत्येक सप्लाई का एक चक्कर पर उसे 20 हजार रुपये मिलते हैं, जिससे वह अपनी भौतिक सुविधाएं पूरी करता था।

एएसपी ने बताया कि Police ने बरामद गांजा को जब्त करते हुए तस्करी में प्रयुक्त कार को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया हैं। मामले में कोतवाली देहात में Trial पंजीकृत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।—————-

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/youtuber-arrested-on-rape-charges/"class="relpost-block-single" >

Rape के आरोप में युट्यूबर Arrested

Rape मामले के दाेषी काे 21 वर्ष की सजा

चोरों ने घर का ताला तोड़कर उड़ाई ज्वेलरी, एफआईआर

Leave a Comment

Read Next