कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में अवैध भांग की खेती का भंडाफोड़, एक लाख से अधिक पौधे नष्ट

भांग की अवैध खेती

कुल्लू, 26 सितम्बर (Crimes Of India News) । जिला कुल्लू में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और वन विभाग (पार्वती मंडल) की संयुक्त कार्रवाई में अवैध भांग की बड़े पैमाने पर खेती का पर्दाफाश हुआ है। शुक्रवार को दो टीमों ने मणिकर्ण घाटी के बागरीधार क्षेत्र में करीब 10 बीघा वन भूमि पर भांग की अवैध खेती पाई, जिसमें लगभग 1,00,000 पौधे पाए गए।

इसी तरह कसोल क्षेत्र के चोज नाला में भी करीब 3 बीघा वन/निजी भूमि पर भांग की अवैध खेती की जानकारी मिली, जहां लगभग 50,000 पौधे उगाए गए थे। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर इन सभी पौधों को नष्ट कर दिया।

डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू हेमराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी थाना मणिकर्ण में दर्ज की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि भांग की अवैध खेती के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और क्षेत्र में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/in-the-case-of-wifes-murder-the-husband-turned-out-to-be-the-killer-she-was-murdered-by-strangulation/"class="relpost-block-single" >

पत्नी की Murder के मामले में पति ही निकला Murder रा, गला घाेटकर की थी Murder

सवारियों के विवाद में परिचालक की Murder , सरिए और ईंट से किए वार

अपराधिक किस्म के आठ लोगों ने की अंधाधुंध Firing, Police को दी झूठी सूचना

Leave a Comment

Read Next