बिहार के बेगुसराय से कुख्यात शिवदत्त राय गिरफ्तार, मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा

बरामद हथियार की फोटो

पटना, 22 नवंबर (Crimes Of India) । Bihar एसटीएफ की विशेष टीम और बेगूसराय जिला Police की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार देर रात साहेबपुर कमाल (जिला–बेगूसराय) थाना क्षेत्र से कुख्यात Criminal शिवदत्त राय, पिता–राज किशोर राय, निवासी बनाहरा थाना तेघड़ा को Police मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार के साथ Arrested किया गया। इसकी पुष्टि पटना Police मुख्यालय ने की है।

Police के अनुसार, शिवदत्त राय के पास से 1 देसी कार्बाइन, 2 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन और 5 खोखा बरामद किए गए हैं।

पटना Police मुख्यालय के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि साहेबपुर कमाल इलाके में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसी आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय Police की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान Police को देखते ही अपराधियों ने Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शिवदत्त राय घायल हो गया, जिसके बाद उसे Police ने दबोच लिया और स्थानीय Hospital में भर्ती कराया।

Arrested Criminal की निशानदेही पर Police ने शालीग्राम, थाना–साहेबपुर कमाल स्थित अमित कुमार गुप्ता, पिता–मनोज कुमार गुप्ता, के घर पर छापेमारी की। यहां से एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। वहां से भी Police ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।

बरामद सामान:-

देसी पिस्टल – 07अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल – 01मैगजीन – 07नकद – ₹3,70,000अवैध कफ सिरप – 970 बोतल

इस संबंध में साहेबपुर कमाल थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।————–

(Crimes Of India) / गोविंद चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/balrampur-drug-trade-in-luxury-car-three-smugglers-caught-with-495-vials-of-cough-syrup/"class="relpost-block-single" >

बलरामपुर:लग्जरी कार में नशे का कारोबार , 495 शीशी कफ सिरप के साथ तीन तस्कर धराए

फर्जी फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, एसडीएम ओशिन शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर

Rape के आरोप में युट्यूबर Arrested

Leave a Comment

Read Next