पेट्रोल पम्प से हुए लूटकांड का दो घंटे के भीतर खुलासा, 50 हजार जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

अररिया फोटो:एसपी पीसी में जानकारी देते

अररिया 12 अक्टूबर(Crimes Of India News) । अररिया के जोकीहाट स्थित नाज फ्यूल सेंटर पेट्रोल पम्प में रविवार को नोजल मैन से हुए लूटकांड का Police ने दो घंटे के भीतर खुलासा कर लिया।

मामले में Police ने लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को दो पिस्टल,पांच कारतूस,लूटी गई पचास हजार रूपये,घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक,50 हजार जाली नोट के साथ Arrested कर लिया। इस बात की जानकारी रविवार शाम एसपी अंजनी कुमार ने दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जोकीहाट स्थित नाज फ्यूल सेंटर में रविवार सुबह काले रंग के अपाची बाइक पर सवार होकर दो बदमाश तीन सौ रूपये का पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोल पंप परआए। बाइक पर सवार बदमाशों ने कार्यरत कर्मचारी नोजल मैन पूर्णिया के सरसी वार्ड संख्या छह के रहने वाले 28 वर्षीय अरुण कुमार पिता उमेश पोद्दार को हथियार का भय दिखाकर उनसे पचास हजार रूपये लूट कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा सीसीटीवी के फुटेज और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी निवासी मो. रोजिद उर्फ सद्दाम पिता मो.शमशुल हक और मो.जाहिद पिता मो.हबीब को Arrested किया गया।

Police ने घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची बाइक संख्या बीआर 38 एपी/2647 के साथ लूटी हुई पचास हजार रूपये, दो पिस्टल, 5 कारतूस, प्लास्टिक का एक लाइटर गन, एक मोबाइल बरामद किया।

एसपी ने बताया कि मो. रोजिद उर्फ सद्दाम के घर में छापेमारी की क्रम में 50 हजार का जाली नोट भी बरामद किया गया। जिसकी जांच विशेष टीम के द्वारा की जा रही है।

Arrested दोनों बदमाशों ने पूछताछ के क्रम में जोकीहाट थाना कांड संख्या 331/25 दिनांक 8 अक्टूबर 2025 धारा 309(6) बीएनएस में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यह मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेभड़ा ओवरब्रिज के आगे टोल प्लाजा के पास मोबाइल छिनतई का है।

एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप लूटकांड मामले में जोकीहाट थाना में कांड संख्या 338/25 दिनांक 12.10.2025 धारा 309(4) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।वहीं बरामद हथियार को लेकर जोकीहाट थाना में कांड संख्या 339/25 दिनांक 12.10.2025 धारा 317(4), 178 बीएनएस, 25(1-बी), 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी दल में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा,एसआई रजनीकांत कुमार,इम्तियाज खान,सोनाली कुमारी,बसंत सिंह,सुभाष चन्द्रा और थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/report-filed-against-mutawalli-for-lighting-the-tomb-with-stolen-electricity/"class="relpost-block-single" >

चोरी की बिजली से मजार पर रोशनी करने के आरोप में मुतवल्ली पर रिपोर्ट दर्ज

आवास विकास में Firing कर दहशत फैलाने वाले पर रिपोर्ट दर्ज

चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक Rape

Leave a Comment

Read Next