
प्रयागराज,02 दिसम्बर(Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज में स्थित जार्जटाउन थाने की Police टीम ने युवक की मौत मामले में परिवार की तहरीर पर Murder का Trial दर्ज किया और आरोपित को Arrested किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। यह जानकारी मंगलवार को Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपित जार्जटाउन थाना क्षेत्र के पुरानी सोहबतियाबाग निवासी आनन्द प्रकाश भारतीया उर्फ छोटे पुत्र सालिकराम है। Police टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीएमपी डिग्री कालेज के पीछे वाली सड़क के पास से मंगलवार को Arrested किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि जार्जटाउन के पुरानी सोहबतियाबाग निवासी धनराज कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश ने 30 नवम्बर को सूचना दिया कि उसके छोटे भाई अंकित उर्फ गोली की Murder कर दी गयी है। इस सूचना पर जार्जटाउन थाने की Police टीम ने इस संबंध में धारा 103 के तहत Trial दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जार्जटाउन थाना प्रभारी उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य आरक्षी तनवीर अहमद और सिपाही शिवम आर्य और सिपाही सुरेन्द्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर Murder का खुलासा करते हुए आरोपित को Arrested किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

