पुलिस मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट में वांछित शानू गिरफ्तार, गोली लगी

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना उत्तर Police टीम ने मंगलवार देर रात पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शानू को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital भिजवाया है।

अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 28 नवंबर को थाना उत्तर पर अभियुक्त शानू के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में Trial दर्ज हुआ था। आरोपित की Arrested ी के लिए 02 Police टीमों का गठन किया गया।

थाना उत्तर प्रभारी अंजीश कुमार Police टीम के साथ मंगलवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त शानू नगला पान सहाय के जंगलों में छुपे-छुपाये घूम रहा है। सूचना पर Police टीम ने घेराबंदी की तो एक संदिग्ध दिखा। रोकने पर उसने Police टीम पर Firing कर दी। आत्मरक्षार्थ Police टीम द्वारा की गयी जवाबी Firing में संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान शानू पुत्र रहीश निवासी हबीबगंज थाना रामगढ़ के रुप में हुई है जो कि थाना उत्तर पर दर्ज मुकदमे वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को Police अभिरक्षा में उपचार के लिए Hospital भिजवाया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-cache-of-firecrackers-found-in-a-room-on-the-first-floor-of-a-jind-house/"class="relpost-block-single" >

जींद : घर की पहली मंजिल पर बने कमरे से मिला पटाखों का जखीरा

पूर्व सैनिक मौत मामला: नशामुक्ति केंद्र में हुई थी मारपीट, चार Arrested

प्रतापगढ़ : युवक की गोली मारकर Murder में फरार दो आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next