सिरसा: पुलिस ने तीन हेरोइन तस्कारों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए हेरोइन तस्कर।

सिरसा, 22 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने सिरसा जिले में नशा तस्कराें के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए तीन तस्कराें काे काबू किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि सीआईए सिरसा की एक Police टीम नहर पुल रोड़ी पर मौजूद थी । इस दौरान Motorcycle सवार दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्होंने Police को देखकर अचानक Motorcycle को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। Police ने शक के आधार पर Motorcycle सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10 ग्राम 44 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि Arrested किए गए आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह उर्फ नीरू पुत्र नायब सिंह व विंद्र सिंह पुत्र तेजा सिहं निवासियान रोड़ी के रुप में हुई है।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि Arrested किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि Arrested किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा सीआईए कालांवाली Police ने गांव कालांवाली क्षेत्र से गुरलाल सिंह पुत्र विचित्र सिंह को करीब छह ग्राम हेरोइन सहित Arrested किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि Police टीम गांव कालांवाली क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। गांव कालांवाली की ओर से एक शख्स पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो Police टीम को देखकर वापस मुड़ गया। Police ने उसे काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next