
जोधपुर, 13 नवम्बर (Crimes Of India) । शहर के निकटवर्ती डांगियावास Police थाना क्षेत्र में पीथासनी पुल पर Police ने नाकाबंदी कर एक कार को रूकवाया। कार की तलाशी ली गई तब उसमें 43 किलो से ज्यादा से डोडा पोस्त मिला। Police ने कार में सवार युवक को NDPS ACT में Arrested कर लिया। उसके खिलाफ पाली जिले के रायपुर थाने में भी मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज है।
डांगियावास थानाधिकारी दौलाराम ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि पीथासनी पुल से होकर एक स्वीफ्ट निकलने की संभावना है, इसमें अवैध रूप से डोडा पोस्त लादा गया है। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ते ने पुल पर नाकाबंदी की और स्वीफ्ट कार को रूकवा कर तलाशी ली। कार में तीन प्लास्टिक कट्टे मिले। जिनमें दो पूरे भरे थे और एक आधा खाली था। कट्टों में अवैध डोडा पोस्त मिला। इसका वजन किए जाने पर यह 43 किलो 250 ग्राम निकला।
थानाधिकारी दौलाराम ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में बाबलों का बास फिटकासनी निवासी महेंद्र पुत्र खमाराम विश्रोई को Arrested कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ रायपुर पाली में भी एक प्रकरण अब तक सामने आया है। अग्रिम पड़ताल जारी है।
(Crimes Of India) / सतीश

