चोरों ने बिजली बोर्ड के सब स्टेशन से उड़ाई एक लाख कीमत की तांबे की तार

धर्मशाला, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के धर्मशाला डिविजन में चोरों ने करीब एक लाख से अधिक कीमत की तांबे की तारों पर हाथ साफ कर दिया है। बिजली बोर्ड धर्मशाला द्वारा हाल ही में खनियारा, कंड, चीलगाड़ी, रक्कड़ व झियोल में नए कांपेक्ट सबस्टेशन स्थापित किए गए थे। इस संबंध में बिजली बोर्ड धर्मशाला के एक्सईएन अधीशाषी अभियंता ने Police थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। Police ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जिसे लेकर धर्मशाला शहर के संबंधित क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता डिवीजन धर्मशाला विकास ठाकुर ने Police थाना धर्मशाला में शिकायत प्रपत्र सौंपा है। उक्त प्रपत्र के विद्युत डिवीजन एचपीएसईबीएल धर्मशाला जिला कांगड़ा के सत्यापन के बाद Police थाना में एफआईआर धारा 331(4), 305 (बीएनएस) के तहत दर्ज की गई है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि इस महीने के दौरान धर्मशाला डिवीजन में विभिन्न स्थानों जिसमें रक्कड़, चीलगाडी, झीयोल, खनियारा, कंड आदि में 250 केवीए कॉम्पैक्ट सब-स्टेशन स्थापित हाई-टेक ट्रांसफार्मर यूनिट से तांबे के तार चोरी हो गए हैं। चोरी की गई संपत्ति का मूल्य एक लाख रुपए के करीब आंका गया है।

उधर, इस संबंध में एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में Police थाना की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज का भी खंगाला जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-prize-accused-of-25-thousand-rupees-who-are-absconding-in-the-recruitment-examination-scam/"class="relpost-block-single" >

भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपित Arrested

बेटा पैदा न होने पर महिला को आत्मMurder के लिए मजबूर करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात...

जींद : अमेरिका से व्हाट्सअप कॉल कर मांगी दस लाख रुपये की चौथ

Leave a Comment

Read Next