
झुंझुनू, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । झुंझुनू शहर में सदर थाना इलाके के चूरू बाईपास स्थित बीरबल मार्केट में रविवार को एक सरकारी अधिकारी ने फंदा लगाकर आत्मMurder कर ली। उन्होंने चार पेज के Suicide Note में सूदखोरों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुये लिखा कि ये ब्याज पर ब्याज जोड़ते रहे और फिर भी मैं करोड़ों रुपए भरता रहा। मैं थक गया हूं मैंने सब कुछ लौटाया लेकिन सूदखोरों ने चैन से जीने नहीं दिया।
कोतवाली थाने के एएसआई रतनलाल ने बताया कि सुरेश सैन (54) महिला अधिकारिता विभाग मे सहायक प्रशासनिक अधिकारी थे। परिजनों की रिपोर्ट पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Police अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि बीरबल मार्केट के बेसमेंट में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। मौके पर 4 पेज का Suicide Note बरामद हुआ। सुरेश के जीजा की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Suicide Note में सुरेश ने सात लोगों के नाम लिखे हैं- सुधीर, सुरेंद्र कुमार, ताराचंद, यूनुस, विजय कुमार और दो अन्य हैं। सुरेश ने आरोपियों को सूदखोर बताया है। इसमें लिखा है कि इन लोगों से पैसे उधार लिए थे जो समय पर सब चुका दिए। इसके बावजूद इन लोगों ने ब्याज पर ब्याज जोड़कर करोड़ों रुपए की मांग जारी रखी और लगातार धमकियां दीं। मैंने इनसे लिए पैसे लौटा दिए फिर भी ये लोग मुझे कर्ज से मुक्त नहीं कर रहे। दुकान की रजिस्ट्री भी नहीं दे रहे। मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है। जिससे अब और नहीं सह सकता।
सुरेश ने अपने परिवार से माफी मांगते हुए लिखा- मैं थक गया हूं। मैंने सब कुछ लौटाया, लेकिन सूदखोरों ने चैन से जीने नहीं दिया। नोट में उन्होंने यह भी जिक्र किया कि जो दुकान उन्होंने गिरवी रखी थी। उसकी रजिस्ट्री लौटाने से इनकार किया जा रहा है जबकि रकम पूरी चुका दी गई थी।
सुरेश के जीजा महेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेश सैन शनिवार शाम करीब 5 बजे घर से निकले थे। उसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन और रिश्तेदारों ने रातभर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रविवार सुबह उनके जीजा महेंद्र सैन ने फोन पर कई बार कॉल किया पर जब जवाब नहीं मिला तो वे बीरबल मार्केट पहुंचे। वहां बेसमेंट में अंदर से दरवाजा बंद मिला। जब अंदर झांका तो सुरेश फांसी के फंदे से झूलते नजर आए।
—————
(Crimes Of India) / रमेश

