

झांसी, 21 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के झांसी जिले में गुरुवार देर रात का स्वॉट टीम और बड़ागांव की सयुंक्त Police टीम ने गढमऊ मार्ग पर मुठभेड़ में शातिर चोरों को Arrested किया। दो चाेर Police की गोली से घायल हाे गए और तीसरे चाेर ने घबराकर आत्मसमर्पण कर दिया। उनके कब्जे से बीते दिनों हुई चोरी के जेवर और वारदात में इस्तेमाल अवैध असलहा और कारतूस,कार बरामद किया है।
Police अधीक्षक (एसपी) नगर सिटी प्रीति सिंह ने शुक्रवार को बताया कि स्वॉट टीम और बड़ागांव थाना की Police टीम मवई रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बीते दिनों शंकरगढ़ रोड व कस्बा बड़ागांव में चोरी की करने वाले चोर ईको गाड़ी से चोरी की नीयत से घूम रहे हैं। वह गढ़मऊ से गांधी नगर की ओर आ रहे हैं। इस पर टीम ने गांधी नगर से गड़मऊ रोड की ओर घेराबंदी की। Police को देखकर चालक कार को मोड़कर भागने की कोशिश की तो कार गड्ढे में फंस गई। अभियुक्तगण वाहन छोड़कर भागने लगे। Police ने उनका पीछा किया तो उन लाेगाें ने Firing शुरू कर दी। Police ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो जालौन के कालपी निवासी संजीव व मोंठ के सेमरी निवासी चन्द्रशेखर के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर पड़े। Police ने दोनाें चाेराें काे Arrested कर लिया तो उनका साथी कुढोन्द निवासी राममोहन यादव ने Police के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि Police की गोली घायल बदमाश को इलाज के लिए Hospital भिजवाया गया है। अभियुक्तों के पास से चोरी में इस्तेमाल करने वाले औजार, जेवर और सात हजार चार सौ 30 रुपये नकद के साथ तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। —————
(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

